अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मोदी मेरे पास आएं, मैं उन्हें दूंगा चौकीदार की टोपी और सीटी’

चुनावी घमासान के बीच विवादित बयानों का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। अकसर आपत्तिजनक बयान देने के लिए चर्चित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है। अकबरुद्दीन ने पीएम मोदी के चौकीदार कैंपेन पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है।
हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘कैसे को वोट देते हो, कभी चायवाला बन जाता है कभी फकीर बन जाता है। कभी नालों में से गैस निकालता है। अरे आप देखो अच्छा चौकीदार है। अगर इतनी चौकीदारी की तुमको ख्वाहिश है तो पहले जब चायवाले बोले थे तो मैं बोला था चाय की केतली मैं दूंगा। चाय का चुल्ला मैं दूंगा। चाय की पत्ती मैं दूंगा। अब चौकीदार बन गया तो ठीक है, उसकी ख्वाहिश है तो आ जा सर पर चौकीदारी की टोपी और गले में सीटी मैं पहनाऊंगा।’

AIMIM’s Akbaruddin Owaisi in Hyd y’day: I’ve seen on Twitter ‘Chowkidar Narendra Modi’.He should also mention ‘Chowkidar’ in his Aadhaar card, &passport.Want a PM not a ‘Chaiwala’,’Pakodewala’…If Modi is interested,he should come to me,I’ll offer him a Chowkidar’s cap&a whistle pic.twitter.com/4ibLgayM0X
— ANI (@ANI) March 25, 2019

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं। असदुद्दीन ओवैसी भी अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित हैं। हैदराबाद से एक बार फिर ओवैसी मैदान में हैं। 18 मार्च को उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया था। यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।

Back to top button