अंडा रोल रेसिपी: टेस्ट के साथ मिलेगा हेल्थ का साथ

आपको अगर स्नैक्स के लिए कोई अलग डिश बनानी है, जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो, तो आप चीज एग रोल ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है- 

सामग्री :
10 वाइट ब्रेड
10 चीज स्लाइस
2 प्याज
आधा कप वेडिटेबल ऑइल
4 हरी मिर्च
1 चम्मच चाट मसाला पाउडर
4 अंडा
2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच मकई का आटा
2 इंच अदरक
1 मुट्ठी धनिया पत्ती

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है मच्छर के काटने से क्यों होती है खुजली? जानिए…

विधि : 
इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एग बैटर बनाना है। एक कटोरे में अंडे फोड़ लें और उसे अच्छे से फेटें। इसमें धनिया की पत्ती, कटा हुआ प्याज, अदरक, कटी हुई मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला मिला लें। इन्हें अच्छे से मिलाएं।
अब ब्रेड स्लाइस लें और उसके किनारे काट लें। अब ब्रेड स्लाइस पर चीज स्लाइस डाल लें और उसके ऊपर बैटर डालें। अब ब्रेड को रोल करें और मकई के आटे के साथ रोल करें।
मीडियम फ्लेम पर पैन गर्म करें और इसमें तेल डाल लें। तेल गर्म होने पर इसमें रोल डालकर फ्राई कर लें।
इस अपने पसंद की चटनी के साथ सर्व करें।

Back to top button