हाॅलीवुड सिंगर: माइली ने की लक्ष्मी पूजा, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

हाॅलीवुड सिंगर माइली साइरस इन दिनों आध्यात्मिक रंग में रंगी नजर आ रही हैं। माइली ने अपने घर में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया। उन्होंने लक्ष्मी पूजा की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस पोस्ट को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। माइली साइरस ने सोमवार को अपने घर में लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने विधि विधान से लक्ष्मी पूजन किया आैर इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। फोटो में लक्ष्मीजी की फोटो के साथ ही पूजन सामग्री भी नजर आ रही है।
इसके लिए उन्होंने अपने घर को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया। उनकी इस पोस्ट को करीब चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
हम आपकाे बता दें कि माइली का हिन्दू धर्म से ये जुड़ाव नया नहीं है। 2012 में माइली के हिन्दू धर्म अपनाने की खबरें आर्इ थीं। उस वक्त माइली ने अपने बांए कंधे पर आेम का एक टैटू भी बनवाया था।