हाथ पैरों की रंगत निखार देंगे ये घरेलू उपाय…

कोई भी मौसम हो हाथ पैरों में धूप की वजह से टैनिंग होना आम है। हाथ पैरों में कालापन कई कारणों से होता है। ऐसे में थोड़ा सा समय निकालकर अगर घर में ही मौजूद चीजों का प्रयोग किया जाए तो हाथ पैरों को सुंदर और रंगत को निखारा जा सकता है। जानिए क्या हैं वो तरीके।हाथ पैरों की रंगत निखार देंगे ये घरेलू उपाय...नींबू पर थोड़ा सी चीनी को डालें। इसे हाथ और पैरों के उन हिस्सों पर रगड़ें जिनपर कालापन है। इसे हफ्ते में दो से तीन बार ट्राई करें। कुछ ही हफ्ते में कालापन कम हो जाएगा।

ऐलोवेरा के पत्ते से जेल को निकालकर हाथ और पैरों पर 5 मिनट तक लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो दें।

संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसके पाउडर में दही को मिलाएं और पेस्ट से हाथ पैरों को साफ करें, फायदा होगा।

टमाटर में लाइकोपेन नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है जो बेहतरीन ब्लीच का काम करता है। इससे त्वचा को साफ करें तो रंगत निखरती है। टमाटर को सीधे त्वचा पर रगड़े और फिर पानी से धो दें। या फिर इसे छाछ के साथ मिलाकर लगाएं। रोजाना नहाने से पहले इसे लगाने से कुछ ही दिनों में हाथ पैरों में चमक आ जाएगी।

हल्दी को कच्चे दूध के साथ मिलाकर लगाने से भी फायदा होता है।

चंदन पाउडर में नींबू के रस के साथ गुलाब जल मिलाकर 15 मिनट तक इस पेस्ट को लगाएं और धो दें, फायदा होगा।

Back to top button