हर साल यहां मनाया जाता है मोगली उत्सव, एक बार जरूर जाएं घूमने

जी हा, हर साल यहां मोगली उत्सव बनाया जाता है. यह स्थान मध्य प्रदेश में स्थित है. अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है. तो एक बार यहाँ जरूर जाएं.हर साल यहां मनाया जाता है मोगली उत्सव, एक बार जरूर जाएं घूमने

अमोदागढ़, सिवनी

सिवनी से मंडला रोड पर छुई ग्राम की ओर जाने वाली सड़क पर 10 किमी दूरी पर स्थित है यह अमोदागढ़. क्या आप जानते है हर साल पेंच पार्क में मोगली उत्सव मनाया जाता है. यहां की हिर्री नदी, पहाडिय़ों और घाटियों बहुत खूबसूरत है. 

इस स्थान पर मोगली अपने साथी शेर खान, बघीरा, का, भालू, हाथी आदि के साथ रहता था. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी है. हिर्री नदी अमोदागढ़ की खूबसूरती को और बढाती है.

यहा के जंगलों में आप अजगर, सियार, हिरण आदि देख सकते हैं. काफी कम लोग इस जगह को जानते हैं. छुई से यहां तक जाने वाली सड़क कच्ची और जर्जर है. 

Back to top button