हरियाणा में एक साथ खुलेंगे 31 गर्ल्स कॉलेज

चंडीगढ़। हरियाणा में जुलाई से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र में एक साथ 31 नए कन्या महाविद्यालय खुलेंगे। फिलहाल दूसरे सरकारी कालेजों के प्रिंसिपल को इनका अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इनमें जुलाई में दाखिले होंगे। ऐसे में नए महाविद्यालयों का भवन तैयार होने तक कक्षाएं पास के ही किसी सरकारी स्कूल व अन्य संस्थाओं की खाली बिल्डिंग में चलाई जाएंगी, ताकि लड़कियों को दूर के कॉलेजों में न जाना पड़े।हरियाणा में एक साथ खुलेंगे 31 गर्ल्स कॉलेज

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पहली बार प्रदेश में एक साथ 31 सरकारी कन्या महाविद्यालय खोले जा रहे हैं जो किसी भी राज्य के शैक्षिक इतिहास में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इन महाविद्यालयों में नया सत्र शुरू होते ही दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे।

इन शहर-कस्बों में नए कन्या कॉलेज

सोनीपत, चामू कलां व कुरुक्षेत्र (कुरुक्षेत्र), हरिया मंडी (चरखी दादरी), डाटा, खेड़ी चौपटा, उगालन व उकलाना (हिसार), मानेसर, गुरुग्राम व रिठोज (गुरुग्राम), तरावड़ी व जुंडला (करनाल), लोहारू व कैरू (भिवानी), छिलरो व उन्हानी (महेंद्रगढ़), रानियां व कालांवाली (सिरसा), नचोली, बल्लभगढ़ व मोहना (फरीदाबाद), गुहला चीका (कैथल), मंडकोला व बडोली (पलवल), शहजादपुर (अंबाला), बिलासपुर (यमुनानगर), रायपुररानी (पंचकूला), कुलाना (झज्जर), बावल (रेवाड़ी)।

स्वच्छ भारत इंटर्नशिप स्कीम के लिए कमेटियां

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्वच्छ भारत इंटर्नशिप स्कीम को सही ढंग से लागू करने के लिए कमेटी व नोडल ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए विभाग के महानिदेशक ने सभी प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सचिव के आदेश के मुताबिक सभी संस्थाएं अपने स्तर पर कमेटी बनाएंगी जो विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और उनका मूल्यांकन करेंगी।

Back to top button