स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-शहर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों को जल्द ही मिलेगा 100 बेड के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का तोहफा

हैलट अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कई बातों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि शहर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों को जल्द ही 100 बेड के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का तोहफा मिलेगा। इसका प्रस्ताव मुझे मिला है। स्थानीय मंत्री एवं अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद इस बार के स्वास्थ्य विभाग के बजट में प्राविधान किया जाएगा। इसके साथ ही लंबे समय से हो रही जनता की मांग भी पूरी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने एडी हेल्थ और सीएमओ को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से विचार विमर्श करने के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अस्पताल के लिए पहले से ही जगह मिल चुकी है। नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित पुरानी मौरंग मंडी की जगह कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित भी कर दी है।

सात साल से हो रही मांग

शहर के दक्षिण क्षेत्र में अस्पताल की मांग सात वर्षों से लगातार हो रही है। इसके लिए पूर्व में कानपुर जिले के सीएमओ रहे डॉ. आरपी यादव ने काफी प्रयास किए। उनकी वजह से ही अस्पताल के लिए भूमि आवंटित हो सकी। उसके बाद जब डॉ. यादव यहां के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बन कर आए तो प्रस्ताव तैयार करा कर भेजा था। उसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी जनसभा के माध्यम से अस्पताल की स्थापना की घोषणा की थी।

Back to top button