स्कूल का अनोखा फैसला, लड़के पहन सकेंगे स्कर्ट, लड़कियां ट्राउजर

न्यूजीलैंड के एक स्कूल ने अनोखा फैसला लिया है. यहां अब लड़के स्कर्ट पहन सकते हैं और लड़कियां ट्राउजर या शॉर्ट्स पहन सकती हैं.ड्यूनेडिन नॉर्थ इंटरमीडिएट स्कूल के प्राइमरी के स्टूडेंट पर यह फैसला लागू होगा. इसके तहत ड्रेस पहनने के लिए 5 ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें से छात्र सुविधानुसार चुन सकते हैं.

स्कूल प्रिंसिपल हेडी हेवर्ड का कहना है कि इस व्यवस्था से बच्चे समझ सकेंगे कि लड़के-लड़कियां समान हैं. स्कूल ने छात्रों को शॉर्ट्स, लॉन्ग शॉर्ट्स, स्कर्ट, ट्राउजर्स और कूलॉट्स (स्कर्ट जैसा ट्राउजर) पहनने का विकल्प दिया है.हालांकि, यह फैसला इतनी सहजता से नहीं लिया गया. इसके लिए कुछ छात्राओं ने लड़ाई लड़ी है. पहले इसके लिए छात्राओं का मजाक बनाया जाता था. छात्राओं ने सवाल उठाया था कि कुछ लड़कियां स्कर्ट में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो उन्हें इसे पहनने के लिए मजबूर क्यों किया जाता है.छात्राओं ने यह भी तर्क दिया था कि स्कूल के बाहर ट्राउजर पहन सकते हैं तो स्कूल में क्यों नहीं. इस कैंपेन में काफी छात्राएं बाद में जुड़ गई थीं.
Back to top button