सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए ज्वैलर्स की मांग से कितने बढ़ गए दाम

शुक्रवार को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में सोना 310 रुपये महंगा होकर 34,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक मजबूत वैश्विक रुख के साथ ही स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए ज्वैलर्स की मांग से कितने बढ़ गए दाम

सोने की ही तर्ज पर चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में चांदी 170 रुपये के उछाल के साथ 40,820 रुपये प्रति किलोग्राम केक स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि घरेलू मार्केट के सेंटिमेंट्स में तेजी देखने को मिली है क्योंकि स्थानीय ज्वैलर्स एवं रिटेलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण और सोने की वैश्विक मजबूती के कारण कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।

वैश्विक स्तर पर सोना 0.14 फीसद के उछाल के साथ 1,315.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 15.67 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 310 रुपये के उछाल के साथ 34,310 रुपये और 34,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में बीते 4 दिनों में 280 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि गिन्नी के भाव 26,000 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

Back to top button