सेवइयां से कम होती है ब्लड प्रेशर और डायबिटीज कि समस्या

अभी हाल ही में पता चला है कि मैगी में मिलावट आ रही है. इससे अच्छा होगा कि आप इन दिनों मैगी न खाए. मैगी में मिली मिलावट ने भले ही इसके चाहने वालो को मायूस कर दिया हो लेकिन हिंदुस्थानी घरो में बनने वाले बीए (सेवइयां) से इस रेसिपीज को बरकरार रखा जा सकता है. डाइटीशियन के अनुसार सूजी, मैदा, आटा और जौ के मिश्रण से बनी सेवइयां मार्केट में मिलने वाले नूडल्स से बेहतर हैं. घर में बनी सेवइयों में फाइबर होता है जिससे एसिडिटी, अपच या कब्ज नहीं होती. अजवायन मिलाकर इसका आटा तैयार करने से गैस्ट्रिक समस्या नहीं होती.सेवइयां से कम होती है ब्लड प्रेशर और डायबिटीज कि समस्या

सौंफ से शरीर में ठंडक बनी रहती है और कालीमिर्च मिलाने से मेटाबॉलिक दर में सुधार होकर आंखों की रोशनी तेज होती है. सेवइयों को बनाते समय इनमें मटर, गाजर, पालक, टमाटर, प्याज, मशरूम, सेम, आलू, गोभी व शिमलामिर्च जैसी चीजें मिलाकर इसके पोषक तत्वों को बढ़ाया जा सकता है. इन सेवइयों को एक से दो हफ्ते से ज्यादा प्रयोग न करें वर्ना उसकी गुणवत्ता और पोषक तत्वों में कमी आने लगती है. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज में इनका प्रयोग सीमित मात्रा में करें.

Back to top button