सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर होने वाली बैठक टली, सीएम की अध्यक्षता में होने थी मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर होने वाली बैठक टल गई है। बैठक मंगलवार शाम को प्रस्तावित थी।सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर होने वाली बैठक टली, सीएम की अध्यक्षता में होने थी मीटिंग

आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति किए जाने की व्यवस्था है। जिसमें खाली पदों को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होनी थी।

इसके पहले राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में आयुक्तों के खाली पड़े पद एक माह में भरने का आश्वासन दिया था। कोर्ट में सरकार ने कहा था कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पात्रों के नाम चयनित कर आगे भेज दिया गया है। जिस पर राज्य नियुक्ति समिति बैठक कर अंतिम निर्णय लेगी।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने याचिका दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि आयोग में कार्यरत आठ सूचना आयुक्तों का कार्यकाल 6 जनवरी 2019 को पूरा हो गया है। जिसके बाद मुख्य सूचना आयुक्त अकेले बचे हैं। जिससे वादकारी अत्यंत परेशान हैं। उन्होंने याचिका में कोर्ट से सभी रिक्तियों को एक माह में भरने का निर्देश देने की प्रार्थना की थी।

Back to top button