सुबह के नाश्ते में बनायें बेसन ब्रेड टोस्ट

अगर आप रोज रोज एक ही तरह का नाश्ता खाते-खाते बोर हो चुके हैं. तो आज हम आपके लिए बेसन ब्रेड टोस्ट की रेसिपी लाए हैं. बेसन ब्रेड टोस्ट खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और आप इन्हें आसानी से घर पर बना सकते हैं. इन्हें बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. आप चाहे तो बेसन ब्रेड टोस्ट को मसाला चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं. 

सामग्री

बेसन – 120 ग्राम,हल्दी – 1/4 टी-स्पून,लाल मिर्च – 1/2 टी-स्पून,अजवायन – 1/4 टी-स्पून,हींग – 1/4 टी-स्पून,आमचूर – 1/2 टी-स्पून,नमक – 1/4 टी-स्पून,हरी मिर्च – 1 टी-स्पून,अदरक पेस्ट – 1/4 टी-स्पून
प्याज – 25 ग्राम,शिमल मिर्च – 25 ग्राम,धनिया – 1 टेबल स्पून,पानी – 125 मिलीलीटर,ब्रेड स्लाइस,तेल –  फ्राई करने के लिए

विधि-

1- बेसन टोस्ट को बनाने के लिए एक कटोरे में ब्रेड को छोड़कर बाकी ऊपर बताई गई सभी चीजों को मिलाएं. 

2- अब एक ब्रेड को लेकर इस मिश्रण में डुबाएं. 

3- अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें ब्रेड के टुकड़े को डालकर कुरकुरा होने तक तलें. 

4- अब एक दूसरी ब्रेड को मिश्रण में डूबा कर इसके ऊपर रखकर हल्का फ्राई करें. 

5- लीजिए आपका बेसन ब्रेड टोस्ट तैयार है. इसे केचप या चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें.

Back to top button