सुजुकी ने भारत में लांच की नयी GSX-S750, जानें इसकी कमाल की खासियत…

सुजुकी ने भारत में GSX-S750 के 2019 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 2 नए रंगो में लॉन्च किया है। सुजुकी GSX-S750 को दो नए रंग विकल्प मेटैलिक मेट ब्लैक तथा पर्ल ग्लेशियर वाइट में लाया गया है तथा बाइक में अपडेट्स ग्राफिक्स का प्रयोग किया गया है।

 

सुजुकी GSX-S750 में 749cc लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 112 बीएचपी का पॉवर तथा 81 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

जाने इन्वर्टर कैसे करता है काम, समझने के लिए पढ़े पूरी खबर…

2019 सुजुकी GSX-S750 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है तथा पहियों पर ब्रिजस्टोन Battlax S21 टायर लगाए गए है। भारत में यह बाइक कावासाकी Z900 तथा ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S को कड़ी टक्कर देता है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वॉइस प्रेसीडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि “हम सुजुकी GSX-S750 के 2019 एडिशन को दो नए रंगों में स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध कराकर बेहद खुश है यह इस बाइक को और कर्स्व्ह और स्टाइलिश बनाएगा।”

Back to top button