
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सोमवार को आधिकारिकतौर पर यूपी के सीएम हाउस में प्रवेश करेंगे। इससे पहले 5, कालीदास मार्ग स्थित सीएम के इस सरकारी आवास पर विशेष पूजा-पाठ हो रहा है। गोरखपुर से आए पंडितों की एक टीम पूरे सीएम हाउस का शुद्धिकरण कर रही है।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर: योगी के सीएम बनते ही BSP नेता की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, सीएम हाउस के गेट की सफेद रंग से पुताई पहेल ही हो चुकी है। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ यहां स्वास्तिक बनाया।
गोरखपुर में गोरक्षमठ की गायों से निकला 11 लीटर दूध लाया गया है, जिससे शुद्धिकरण और रुद्राभिषेक किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इस विशेष अनुष्ठान के लिए वैदिक आचार्य रामअनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल गोरखपुर से रविवार रात ही लखनऊ पहुंच गया था।
हालांकि योगी कब यहां शिफ्ट होंगे, इसको लेकर असमंजस बना हुआ है। खबर यह भी है कि सोमवार को योगी गोरखपुर जाएंगे और वहां दर्शन करेंगे।