सिंगापुर पुलिस पर भारतीय शख्स ने किया हमला, सामने आई ये बड़ी वजह..

सिंगापुर की एक अदालत ने 25 वर्षीय एक भारतीय नागरिक पर शराब के नशे में आमजन को परेशान करने और एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने के प्रयास संबंधी आरोप लगाए हैं. मुरुगेसन रघुपतिराजा पर 10 आरोप लगाए गये हैं. इनमें तीन आरोप रविवार को हुई घटना के संबंध में लगाए गए हैं जब उसने एवर्टन पार्क हाउसिंग एस्टेट के एक अपार्टमेंट ब्लॉक में एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने का प्रयास किया था.

उस पर एस्टेट में शराब पीकर हंगामा करने और पास के ड्यूक्सटन प्लेन पार्क में लकड़ी की दो मेजों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस ने उसे रोकने के लिए उसके पैरों पर गोली चलाई और उसे गिरफ्तार कर लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह शराब पी रहा है और पुलिस अधिकारियों से बहस कर रहा है. वह पुलिस अधिकारी पर हमला करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है.

सीरिया ने ऐसे दिया इजरायल को हमले का जवाब, मार दिया…

इसके अलावा भी मुरुगेसन पर अन्य मामलों में लूटपाट एवं पुलिस अधिकारी से साथ बदसलूकी करने के आरोप लगाए गए है. इन आरोपों के साबित होने पर उसे कारावास की सजा हो सकती है.

Back to top button