साइन्स क्विज, स्पीच एवं साइन्टिस्ट कैरेक्टर के नाम रहा मैकफेयर का दूसरा दिन

अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2018’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे ‘‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2018’’ के दूसरे दिन आज नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही साथ मित्रता व आपसी भाईचारा का संदेश भी सारे विश्व में प्रवाहित किया। मैकफेयर के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे छात्रों ने साइन्स क्विज, स्पीच एवं साइन्टिस्ट कैरेक्टर स्पीक, मैक ट्यूटर (पॉवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन) आदि रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा एवं वैज्ञानिक ज्ञान का भरपूर प्रदर्शन किया तथापि विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित, अंग्रेजी और कला के अद्भुद संगम से दर्शकों का मन लुभाया। इसके अलावा, सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘साँस्कृृतिक संध्या’ में लोकगीतों की अनूठी प्रस्तुतियों से बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया। विदित हो कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2018’ का आयोजन 8 से 11 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के लगभग 500 बाल वैज्ञानिक विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मैकफेयर इण्टरनेशनल के दूसरे दिन का शुभारम्भ डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने ‘स्पिरिचुअल एजूकेशन’ पर बोलते हुए देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को प्रेरित किया कि अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पूर्ण रूप से विकसित करें और मानव जाति का गौरव बनकर दिखाएं। डा. गाँधी ने कहा कि मैकफेयर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विश्व के सभी देशों के बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच पर एकत्रित करना है साथ ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की अलख को इन बच्चों के माध्यम से आगे बढ़ाना है। ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल’ के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का सिलसिला ‘साइन्स क्विज’ के फाइनल राउण्ड से हुआ, जिसमें 10 चुनी हुई छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी छात्र थे तथापि क्विज का संचालन दिल्ली से पधारे जाने-माने क्विज मास्टर अर्क्स श्रीनिवास ने किया। प्रतियोगिता में साइन्स एवं टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित सवाल पूछे गये, जिनका प्रतिभागी छात्रों ने बिजली की तेजी से उत्तर देकर अपनी प्रतिभा को साबित किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत बजर राउण्ड, विजुअल राउण्ड एवं रैपिड फायर राउण्ड आयोजित किये गये। इस प्रतियोगिता में हिलटॉप स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड की टीम अव्वल रही जबकि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस एवं सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की टीमें क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

Back to top button