सहारा एफसी और लखनऊ यूनिवर्सिटी सेमीफाइनल में

प्रथम शहीद मेजर दुर्गा मल्ल मेमोरियल जिला फुटबॉल टूर्नामेंट

लखनऊ। सहारा एफसी ने प्रथम शहीद मेजर दुर्गा मल्ल मेमोरियल जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट में एएमसी को 3-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। युवा गोरखा समाज की ओर से लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टर फाइनल में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक्स स्टूडेंट स्पोर्ट्स कॉलेज को सडेन डेथ में 6-5 से मात दी। आज सहारा एफसी बनाम एएमएसी के मध्य खेले गए क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय में तेज खेल व रक्षा पंक्ति के शानदार खेल के चलते कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय में मैच का परिणाम न निकल पाने के बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें सहारा एफसी से नीरज, नितेश व राकेश ने सफल शॉट खेले लेकिन एएमसी का कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। अंत में सहारा एफसी ने पेनाल्टी शूटआउट में एएमसी को 3-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

वहीं दूसरे मैच में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सडेन डेथ तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में एक्स स्टूडेंट स्पोर्ट्स कॉलेज को 6-5 से हराते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। इस मैच में निर्धारित समय गोलरहित रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 3-3 से दोनों टीमें बराबरी पर रही थी। इससे पूर्व 22 अगस्त को टूर्नामेंट का उद्घाटन कारगिल शहीद सुनील जंग के पिता एनएन जंग व माता व बीना जंग ने “शहीद मेजर दुर्गा मल“ के चित्र पर माल्यार्पण करके व अमरनाथ सहाय (एआरएम) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। पहले दिन खेले गए मैच में चौक स्पोर्टिंग ने पुलिस ब्वायज ब्लैक को 2-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।वहीं सनराइज एफसी बनाम यूपी पुलिस के मध्य खेले गए मैच में सनराइज एफसी के विवेक कुमार और प्रदीप कुमार द्वारा अनाधिकृत टूर्नामेंट में खेलने की जानकारी देते हुए यूपी पुलिस ने आयोजन समिति के समक्ष प्रोटेस्ट किया। इस पर टूर्नामेंट की प्रोटेस्ट समिति ने निर्णय लेते हुए सनराइज एफसी को डिसक्वालीफाई कर दिया। इसके बाद यूपी पुलिस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

कल के मैचः-
पहला सेमीफाइनलः सहारा एफसी बनाम यूपी पुलिस (दोपहर तीन बजे)
दूसरा सेमीफाइनलः चौक स्पोर्टिंग बनाम लखनऊ यूनिवर्सिटी (दोपहर 4:30 बजे)

Back to top button