सर्वे: टियर 1 शहरों में चिकित्सा क्षेत्र है लड़कियों की पहली पसंद
हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक टियर 1 शहरों में महिलाएं प्रोफेशन के रूप में चिकित्सा क्षेत्र को प्राथमिकता देती है जबकि टियर 2 में अधिकांश महिला छात्राएं बैकिंग लेना पसंद करती हैं।
एजुकेशन पोर्टल करियरगाइड.कॉम द्वारा किए गए सर्वे को टियर 1, 2 व 3 शहरों में किया गया। इसमें 18 से 25 साल की अलग-अलग पृष्ठभूमि से संबंधित 6 हजार महिला छात्रों की प्रतिक्रियाएं ली गई।
टियर 1 शहरों में 16 प्रतिशत लड़कियों ने प्रोफेशन के रूप में चिकित्सा क्षेत्र ही पसंद बताया।
सर्वे से यह स्पष्ट है कि टियर 1 शहर में इससे ज्यादा चिकित्सा पेशे की मांग है और इसके बाद ही बैकिंग व इंजीनियरिंग का नंबर आता है। टियर 1 शहरों की लड़कियों के लिए लॉ व एंटरप्रेन्योरशिप सबसे कम प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं।
वहीं टियर 2 शहरों में बैंकिंग को प्राथमिक क्षेत्र चुना गया और इसके बाद इंजीनियरिंग और टीचिंग का नंबर आया।
टियर 2 शहरों में 16 प्रतिशत लड़कियों ने बैंकिंग का क्षेत्र चुना। टियर 2 शहरों में टीचिंग सबसे पॉपुलर करियर च्वॉइस 19 प्रतिशत के साथ उभर कर सामने आया।
टियर 3 शहरों में 44 प्रतिशत लड़कियाें ने ग्रेजुएशन के बाद हायर एजुकेशन ली जबकि 22 प्रतिशत लड़कियों ने जॉब को प्राथमिकता दी।