सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स जहां 26 अंकों की कमजोरी के साथ 35,871 पर और निफ्टी 1.80 फीसद की तेजी के साथ 10,791 पर कारोबार कर बंद हुआ है।

निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 33 हरे और 17 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.46 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.79 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 1.50 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.59 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.26 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.61 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.65 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.76 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलटी 1.55 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में आईओसी 5.19 फीसद की तेजी, हिंद पेट्रो 3.83 फीसद की तेजी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.23 फीसद की तेजी, बीपीसीएल 3.18 फीसद की तेजी और वेदएल 3.07 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोटक बैंक 3.95 फीसद की गिरावट, गेल 1.57 फीसद की गिरावट, रिलायंस 1.22 फीसद की गिरावट, एचडीएफसी बैंक 1.18 फीसद की गिरावट और बजाज फिनांस 0.84 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

Twitter ने भारत में चुनावी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उठाया यह कदम, भारत में राजनीतिक…

दिन के करीब 10 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 16 अंकों की मजबूती के साथ 35,915 पर और निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 10,795 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 34 हरे और 16 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.39 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.70 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

शुक्रवार को सुबह के 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 87 अंकों की कमजोरी के साथ 35,810 पर और निफ्टी 27 अकों की कमजोरी के साथ 10,762 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार शेयर्स की बात करें तो 29 हरे, 20 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.22 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.51 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 35,898 पर और निफ्टी 54 अंकों की तेजी के साथ 10,789 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के करीब पौने दस बजे निफ्टी ऑटो 0.32 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.40 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.03 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.16 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.36 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.20 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 1 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Back to top button