शिवलिंग पर जरूर चढ़ानी चाहिए ये 4 चीजें, ज्योतिष में हर एक का अलग महत्व

भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन शुरू होने ही वाला है। शिव भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं। ज्योतिष में भगवान शिव को कुछ ऐसी चीजें अर्पित करने से कुंडली के तमाम तरह के दोष दूर होते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है।
शिवलिंग पर जरूर चढ़ानी चाहिए ये 4 चीजें, ज्योतिष में हर एक का अलग महत्व
दूध- शिवजी को दूध चढ़ाने पर व्यक्ति को मानसिक परेशानी से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष में अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा दोष है तो भगवान शिव को दूध चढ़ाने पर यह दोष खत्म हो जाता है।

चंदन- समाज में अपना मान और सम्मान बढ़ाने के लिए शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाना चाहिए। चंदन में शीतलता होती है और मन को शांत रहने के लिए इस सावन पर शिवजी को रोज चंदन चढ़ाना चाहिए।

धतूरा- भगवान शिव को धतूरा सबसे प्रिय चीज लगती है। यह ऐसी औषघि होती है जो शरीर को गर्म रखती है। अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए शिवलिंग पर धतूरा जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से कुंडली के दोष समाप्त हो जाते हैं।

भांग- भांग का भोग भी भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है। भांग को ध्यान लगाने में मददगार साबित होता है।

Back to top button