शराब से चलती है दुनिया की सबसे महंगी घडी, कीमत है BMW से ज्यादा

स्विस घड़ी निर्माता कंपनी लुई मॉयनट ने ‘व्हिस्की वॉच’ बनाई है। घड़ी के ग्लास चैंबर में दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की ‘ ओल्ड वेटेड ग्लेनलिवेट 1862’ की एक बूंद डाली गई है।इसके गोल्ड वर्ज़न की कीमत लगभग 30 लाख है, जो भारत में एक बीएमडब्लू कार के लगभग बराबर है। इस घड़ी के स्टील वर्ज़न की कीमत लगभग 11 लाख होगी। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत 5 लाख है।

Back to top button