शरद ने कहा- इन्दिरा के खिलाफ खड़ा होने से नहीं डरा तो ‘उनसे’ क्या डरना

पटना.जदयू का घमासान बंद कमरे से अब सड़क पर आ गया है। पार्टी ने शनिवार को शरद की जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा का अपना नेता बनाया है। इधर, शरद यादव ने नीतीश पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ खड़ा होने में जब हमें डर नहीं लगा तो ये क्या चीज हैं?साथियों को डराया जा रहा है…

शरद ने कहा- इन्दिरा के खिलाफ खड़ा होने से नहीं डरा तो 'उनसे' क्या डरना

– जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जब हमें इन्दिरा गांधी के खिलाफ खड़ा होने में हमे डर नहीं लगा तो अब उनसे क्या डरना?
-शरद ने कहा कि लोगों को हमसे मिलने और बात करने से रोका जा रहा है। उन्हें डराया जा रहा है।
– लेकिन हमें किसी से डर नहीं लगता है। हमें किसी का डर भी नहीं है, सवालिय लहजे में कहा कि वो हमें डराने वाले कौन होते हैं।
-जदयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव ने नीतीश कुमार का बिना नाम लिए हुए कहा कि जब लोग इन्दिरा गांधी का नाम लेने से डरते थे तब मैं उनके खिलाफ खड़ा हो गया था। 
-जो इन्दिरा गांधी के खिलाफ खड़ा हो सकता है, वो किसी के भी खिलाफ खड़ा होने की मादा रखता है।

ये भी पढ़े: गोरखपुर अस्पताल का यह वीडियो वायरल होते ही खुल गई योगी सरकार की पोल, मच गया हडकंप!

 भय से रोका नहीं सकता
-जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि भय दिखाकर कोई किसी को रोक नहीं सकता।
– जिन लोगों ने मन बना लिया है उन्हें कोई रोक नहीं सकता।
-समय आने पर सब कुछ साफ हो जायेगा।

शरद नहीं आरसीपी सिंह होंगे सदन के नेता
-जदयू ने शरद की जगह आरसीपी सिंह को सदन में अपना नेता बनाया है।
-जदयू की ओर से राज्य सभा के सभापति को अपना लेटर दे दिया है।
-बताते चलें कि शरद यादव राज्य सभा के सदस्य हैं।
 
 
 
Back to top button