शख्स ने लड़की से पूछा, आप मेरी फोटो ले लेंगी? फिर लड़के ने जो किया, देखकर वह रह गई हक्की बक्की!

किसी से मज़ाक करना आसान काम नहीं है. इसमें उस व्यक्ति को बुरा लगा सकता है, जिसके साथ प्रैंक किया गया हो. अगर आप इस प्रैंक को सोशल मीडिया पर शेयर करने की सोच रहे हैं, तो यह भी जोखिम का ही काम है. जरूरी नहीं कि आपका बनाया प्रैंक लोगों को पसंद आए. कई बार क्या होता है कोई शख्स एक ही प्रैंक कई लोगों के साथ करता है और उसमें से मजेदार प्रैंक रिएक्शन चुन कर अपना वीडियो शेयर करता है. पर एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने एक बार का प्रैंक शेयर किया जिसमें लड़कियों से पूछा कि क्या वो उसका फोटो ले लेंगी? लेकिन इस सवाल जवाब में वह खुद ही फोटो उन्हें थमा देता है. जबकि लड़कियों को लगा कि वे उनसे मोबाइल पर फोटो खींचने को कह रहा है.
क्या आप मेरी फोटो ले सकती हो?
वीडियो में शख्स हाथ में मोबाइल और एक पॉलीथीन लिए समुद्र के किनारे पर खड़ी लड़कियों से पूछता है, “एक्सक्यूज़ मी, क्या आप मेरी फोटो ले सकती हो?” यह सुन कर लड़की तैयार हो जाती है और अपना हाथ आगे बढ़ा देती है. यहां शख्स पॉलीथीन से अपनी फोटो निकालता है और उसे देते हुए थैंक यू कहता है.
पर ये क्यों?
फोटो देख लड़की पूछती भी है, “ये क्यों?” इस पर लड़का कहता है, फोटो है मेरी और यह कह कर वह आगे निकल जाता है. लकड़ी यह देख हक्की बक्की रह जाती है. पर फिर सारी लड़कियां हंसने लगती हैं. कुछ सेंकेंड में ही लड़कियों को समझ में आ जाता है कि शख्स मोबाइल से फोटो खींचने की बात ही नहीं कर रहा था, बल्कि असल में ही फोटो लेने की गुजारिश कर रहा था और वो लोग समझ लेती हैं कि वह उनसे उसके मोबाइल से तस्वीर खींचने की बात कह रहा है.
नाराज़ होने का सवाल ही नहीं
तब तक शख्स बहुत आगे ही निकल चुका होता है. मजेदार बात ये है कि शख्स ने पहले ही इसका इंतजाम कर लिया था कि लड़कियां उससे नाराज़ ना हो सकें. क्योंकि असल में फोटो देने की इजाज़त तो वह पहले ही ले चुका था और शायद इसी बात पर सारी लड़कियों को हंसी आ जाती है.
फोटो प्रैंक
वीडियो को प्रकाश पेशवानी ने @prakashpeswanii अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे अब तक 20 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. और इस पर 250 लोगों ने कमेंट किए हैं. प्रकाश ने इसके कैप्शन में “फोटो प्रैंक” लिखा है. लोगों ने हंसी के इमोजीस के साथ लाइक किया है. इसके साथ ही लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.