
दुनिया की नंबर एक जोडी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग का खिताब जीता लिया है।
आपको बता दें कि दोनों ने इसी साल विंबलडन और यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम भी अपने नाम किया था।
सानिया-हिंगिस ने फाइनल में रोमानिया की इरिना कैमिलिया बेगू और मोनिका निकूलेस्को की जोडी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हरा कर अपना सातवां डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया है।
दूसरा दौर
गौरतलब है कि सानिया और हिंगिस ने दूसरे दौर में पोलैंड की क्लाउडिया जैंस इग्नाचिक और ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोडी को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी।
क्वार्टर फाइनल
उसके बाद सानिया और हिंगिस ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी राक्वेल जोंस और अबीगेल स्पीयर्स की पांचवीं वरीय जोडी को 58 मिनट में 6-2, 6-2 से मात दी थी।
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल में इन दोनों ने चीनी ताइपे की हो चिंग चान और युंग जान चान की जोडी को 53 मिनट में 6-2, 6-1 से पराजित किया।
इस साल के सानिया और हिंगिस के खिताब
1-इंडियन वेल्स,
2-मियामी ओपन
3-चार्ल्सटन ओपन खिताब
4-यूएस ओपन 2015 का खिताब
5-ग्वांगज़ू ओपन खिताब
6-विम्बलडन