
वुहान
(चीन)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने मंगलवार को वुहान ओपन में जूलिया जॉर्ज्स को हराने के साथ करियर की 700वीं जीत दर्ज की।

इसके साथ ही वीनस ओपन युग में यह कीर्तिस्तंभ पार करने वाली नौवीं खिलाड़ी बन गईं। वीनस ने वुहान ओपन के तीसरे दौर के मुकाबले में जूलिया को 6-4, 6-3 से हराया।
जूलिया के आगे वीनस कहीं ताकतवर साबित हुईं, खासकर वीनस की तेज-तर्रार सर्विस का जूलिया के पास कोई जवाब नहीं था।
मौजूदा टेनिस में सक्रिय खिलाड़ियों में वीनस 700 या उससे अधिक जीत दर्ज दूसरी खिलाड़ी हैं। वीनस की छोटी बहन सेरेना इस समय सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली खिलाड़ी हैं।
सेरेना ने भी इसी वर्ष के शुरुआत में करियर की 700वीं जीत का पड़ाव पार किया।
अपनी इस उपलब्धि पर वीनस ने कहा, “क्या बात है, 700, मुझे अच्छा महसूस हो रहा है! धन्यवाद, यहां मेरा मैच देखने आने वाले सभी लोगों को मेरा धन्यवाद।”
वुहान ओपन में हालांकि वीनस का आगे का सफर भी आसान नहीं होगा। अगले दौर में उन्हें अब सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नैवरो से बुधवार को भिड़ना होगा।