विनायकी चतुर्थी: भगवान गणेश को जरूर चढ़ाएं ये 4 चीजें…

हर महीने दो बार चतुर्थी की तिथि आती है पहली संकष्टी चतुर्थी और दूसरी विनायकी चतुर्थी। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते है और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायकी चतुर्थी कहा जाता है। इस बार 19 अप्रैल, गुरुवार को है। इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाए तो भगवान गणेश अवश्य ही प्रसन्न होते हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।विनायकी चतुर्थी: भगवान गणेश को जरूर चढ़ाएं ये 4 चीजें...

भगवान गणेश को दूर्वा घास बहुत पसंद होती है इसलिए विनायकी चतुर्थी के दिन अपनी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए दूर्वा जरूर चढ़ाएं।

अगर आपके ऊपर पिछले कई दिनों से कोई संकट चल रहा है और तमाम कोशिशों के बाद भी इससे निजात नहीं मिल पा रही है तो विनायकी चतुर्थी के दिन साबूत हल्दी की गांठ चढ़ाएं।

भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में मोतीचूर का लड्डू चढ़ाना चाहिए इससे घर में हमेशा सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है।

विनायकी चतुर्थी पर विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें और उनके सामने घी का दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।

Back to top button