वास्तु का यह उपाय हर बच्चे को बनाता है होशियार

हर मां-बाप की चाह होती है कि उनका बच्चा अच्छा पढ़ लिख कर अच्छे नम्बरों से पास हो और उनके माता-पिता का नाम रोशन करें। लेकिन ऐसा सभी बच्चों के साथ हो पान काफी मुश्किल होता है। बहुत से बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनका मन पढ़ाई में नहीं लगता, जिसकी वजह से वह अच्छे नम्बरो से पास नहीं हो पाते। लेकिन वहीं अगर शास्त्र कि मानें, तो शास्त्र मानव जीवन कि इस प्रकार कि समस्या का समाधान का भी तरीका बताता है, जिसे अपनाकर हम अपने बच्चों को किसी भी परिक्षा में अच्छे नम्बर के साथ पास करा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं वास्तु के इस उपाय के बारे में…वास्तु का यह उपाय हर बच्चे को बनाता है होशियार

पढ़ाई की मेज पर प्लास्टिक का पिरामिड तथा ग्लोब रखना चाहिए। ग्लोब को रोज घुमाना चाहिए , इससे दुनिया के प्रति मित्रता का भाव पैदा होता है।

बुध, गुरु, शुक्र एवं चंद्र चार गृहों के प्रभाव वाली पश्चिम-मध्य दिशा में अध्ययन कक्ष का निर्माण करने से अति लाभदायक सिद्ध होती है।

टेबल पूर्व-उत्तर ईशान या पश्चिम में रहना चाहिए। दक्षिण आग्नेय व उत्तर-वायव्य में नहीं होना चाहिए।

खिड़की या रोशनदान पूर्व-उत्तर या पश्चिम में होना अति उत्तम माना गया है। दक्षिण में यथा संभव न ही रखें।

कक्ष में शौचालय कदापि नहीं बनाएं।

Back to top button