pm मोदी ने एयरफोर्स सेना को दिया बड़ा हथियार, कहा भारत के दुश्मनों…
आज 84वां वायुसेना दिवस है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वायुसेना दिवस पर जवानों को बधाई दी. जहां वायु सेना ने अपना दमखम पूरी दुनिया को दिखाया. वायु सेना ने परेड में पहली बार हल्का लड़ाकू विमान तेजस को शामिल किया है. यह इस साल आयोजित एयर शो के आकर्षण का केन्द्र है.
pm मोदी ने वायुसेना सेना को दी बधाई
इस मौके पर एयर फोर्स ने देशी सारंग को भी परेड का हिस्सा बनाया है. सारंग हेलीकॉप्टर ने हवाई करतब कर दुनियाभर में अपनी ताकत का इजहार किया है. एयर शो के दौरान रंग-बिरंगे पैराशूट्स में वायु सेना के जवानों ने आकाश में पैराग्लाइडिंग कर लोगों को आकर्षित किया. इससे पहले वायु सेना प्रमुख अरूप साहा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Saluting all air warriors & their families on Air Force Day. Thank you for protecting our skies. Your courage makes India proud. pic.twitter.com/bCusPOV1nf
— Narendra Modi (@narendramodi) 8 October 2016
इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी वायुसेना की काबलियत पर पूरे देश को गर्व है, पिछले 8 दशकों में इंडियन एयर फोर्स और प्रोफेशनल हो गई है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
