लो जी! भारतीय क्रिकेटरों ने गंवाया 50-50 लाख कमाने का सुनहरा मौका


दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटे।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ते देख पाकिस्तान के पूर्व स्पीड स्टार शोएब अख्तर ने ट्वीट कर भारतीय टीम को चुनौती दी कि यदि यह मुकाबला टीम इंडिया जीत जाती है तो वे हर भारतीय क्रिकेटर को 50-50 लाख ईनाम देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने क्रिकेट फैंस से इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करने का आह्वान भी किया।
लेकिन धोनी की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी टीम से जीत के लिए मिले 439 रनोंके लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी भारतीय टीम 36 ओवर में 224 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम को 214 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की हार के साथ ही शोएब अख्तर भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ रुपए देने से बच गए।
आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक (109), फॉफ डू प्लेसिस (133) और कप्तान एबी डिविलियर्स (119) की नायाब पारियों के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की कसी बॉलिंग की बदौलत मेहमान टीम ने टीम इंडिया को 214 रनों से हराकर 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। इससे पहले भारत दौर पर आई टीम इंडिया टी-20 सीरीज जीत चुका है।