लालू ने अमित शाह को बताया नरभक्षी और तड़ीपार, ‘बिहार को सदाचार ना सिखाएं’

lalu-2-55caae4f8f355_lआरजेडी प्रमुख और पूर्व रेेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए उन्हें नरभक्षी और तड़ीपार बताया है। लालू ने ट्विटर पर बिना किसी का नाम लेते हुए लिखा कि एक नरभक्षी और तड़ीपार बिहार को सदाचार ना सिखाए।

उन्होंने लिखा कि पहले स्वयं के कुकर्म एवं खुद पर लगी जघन्य धाराओं के बारे में लोगों को बताएं।

लालू ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाही से सवाल किया कि अमित शाह बताएं कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट कब जारी करेंगे और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ों की संख्या के अनुसार आरक्षण की हमारी मांग का समर्थन करते हैं या नहीं?

उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देेते हुए लिखा कि बीजेपी की इतनी औकात नहीं कि हमारे आरक्षण पर पुनर्विचार करे। अमित शाह ऐंड कंपनी ये जान ले कि हम अपनी संख्या के बराबर आरक्षण लेकर रहेंगे।

आरजेडी अध्यक्ष ने बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत देते हुए उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और रामविलास पासवान में से किसी एक के नाम की घोषणा करने की सलाह दी है।

लालू ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि बीजेपी कुशवाहा, मांझी और पासवान में से किसी एक को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन धर्म निभाएं, क्योंकि बीजेपी के पास तो मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार ही नहीं है।

 

Back to top button