रामनाथ कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में स्वतन्त्रता दिवस मनायेंगे सीएमएस छात्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की छात्रा राधिका चंद्रा व समन वहीद, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र साक्षी प्रघुम्न एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा मानसी आचार्य राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में स्वतन्त्रता दिवस मनायेंगे। इस समारोह में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार के अंनेक मंत्रीगण एवं प्रमुख संवैधानिक पदों पर आसीन गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गाँधी ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल का नाम देश भर में रोशन करने वाले अपने इन चारों मेधावी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किये जाने हेतु हार्दिक बधाई व आशीर्वाद दिया है। डा. गाँधी ने महामहिम राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने देश के मेधावी छात्रों को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित करने का एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी कदम उठाया है।

श्री शर्मा ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आमन्त्रित सी.एम.एस. के इन छात्रों ने इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में सारे देश में अपने मेधात्व का परचम लहराकर लखनऊ एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा में सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की राधिका चन्द्रा व समन वहीद एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के साक्षी प्रद्युम्न ने 99.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर सम्पूर्ण भारत में टॉप किया है जबकि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा मानसी आचार्य ने 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया है। विदित हो कि यह पहला अवसर है जबकि राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र एवं छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया है।

Back to top button