राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू ने कहा-देश का बादशाह हो गया तानाशाह

पटना. राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को लालू प्रसाद ने फिर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लालू ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में वादा कर देश का बादशाह बने पीएम नरेंद्र मोदी अब तानाशाह हो गए हैं। देश में आपातकालीन स्थिति हो गई है। मीडिया पर भी इमरजेंसी लागू हो गया है। राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लालू ने कहा-देश का बादशाह हो गया तानाशाह

– लालू ने कहा कि इंदिरा गांधी के समय भी इमरजेंसी लागू हुआ था। फिर भी मीडिया अपने तरीके से काम करता था।
– देश के साहित्यकार, चित्रकार लोगों को जागरूक करते थे, लेकिन अब मीडिया पर दवाब है।
– लालू ने कहा कि 2018 में ही बिहार विधानसभा और लोकसभा का चुनाव होगा। यह मेरा वादा है।
– दिल्ली में एक ज्योतिष ने मुझसे कहा था कि केंद्र सरकार पांच साल नहीं चलेगी। जब मैंने पूछा कि क्यों तो कहा कि मोदी ने गधबेर में यानी कि 6:30 बजे शाम को शपथ लिया था। उस समय ना तो दिन था और ना ही रात था।
– ज्योतिष ने बताया कि उसी टाइम पर राक्षस हिरण कश्यप को मारा गया था। शपथ लेने के दिन से ही देश में ट्रेन हादसा हो रहा है। कई पर बच्चे पानी में बह रहे है।

नहीं जीतेगा कोई भाजपा-जदयू का विधायक

– लालू ने कहा कि जदयू के नेता और विधायक सून ले। चुनाव चाहे 2018 में हो या 2019 में, इसमें जदयू और ना ही भाजपा के विधायक जीतेंगे। सिर्फ राजद की जीत होगी।

– बिहार में लड़ाई सिर्फ संप्रदायिक तत्वों से होने वाली है। यह लड़ाई लालू के साथ होगी।
– बिहार से इस बार मोदी साफ हो जाएंगे। यहां के पलटू राम भी ने राय दिया है। विनाश काले विपरीत बुद्धि हो गई है।
– नोटबंदी, जीएसटी, देश में बेरोजगारी का माहौल है। ममता, मायावाती,अखिलेश, मुलायम सिंह यादव के घर छापेमारी हो रही है। लोगों को परेशान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: यहां मिला बिना सिर वाला 20 फीट लंबा भयानक कंकाल, वैज्ञानिक भी देखकर हो गये हैरान

हार्दिक को परेशान कर रही भाजपा

– लालू प्रसाद ने कहा कि हार्दिक पटेल को भाजपा परेशान कर रही है। हार्दिक ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है।
– उसका चरित्र हनन किया जा रहा है। महिला के साथ उसका वीडियो दिखाया जा रहा है। यह बहुत ही गलत बात है।
– मेरी हार्दिक से बात भी हुई है। कहा कि आप तो लगातार बिजी रहते हैं। फिर भी मैं मीसा और तेजस्वी यादव के लगातार संपर्क में रहता हूं।
– लालू ने कहा कि जदयू सिर्फ गुजरात में पटेल वोट काटने की तैयारी में है। जब जदयू भाजपा के साथ है तो वहां पर उम्मीदवार खड़ा करने की क्या जरूरत है।
– मैं गुजरात के यदुवंशियों से अपील करता हूं कि भाजपा को हराए। वहां के कारोबारी कमल को उखाड़ फेंके।
– लालू ने कहा कि गुजरात में राजद उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगा। वहां पर कांग्रेस का साथ दें रहे है।

Back to top button