
केंद्र में मोदी सरकार की तरह ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी चल रहे हैं। सीएम योगी मुस्लिम लड़कियों की शादी के लिए जल्द ही “मेहर योजना” लागू कर सकते हैं। अल्पसंख्यक विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी इस प्लान को हरी झंडी दी है। सरकार इस योजना के तहत सामूहिक शादियों का आयोजन कर मेहर की रकम देगी।
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के इस बड़े कदम से हिल गई यूपी की राजनीति, पीएम मोदी भी…
मुस्लिम समाज की शादियों में निकाह के वक्त दुल्हे की तरफ से दुल्हन को मेहर की रकम अदा की जाती है। योगी सरकार अब इस मेहर की रकम को देने का प्लान बना रही है। हर साल करीब 100 शादियां करने का लक्ष्य रखा गया है। इन शादियों को सद्भावना मंडप के जरिए किया जाएगा।
यही नहीं योगी सरकार द्वारा एक अन्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों की लड़कियों को शादी के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की जाएगी। इससे पहले सीएम योगी मदरसों के आधुनिकीकरण और मुख्यधारा की शिक्षा देने की बात कर चुके हैं।