ये है अर्जुन की छाल के लाभकारी फायदे

अर्जुन की छाल के बारे में आप जानते ही होगे ये एक औषधीय वृक्ष है, इसकी छाल को धूप में सुखाते है और इसका पावडर बनाते है जो कई बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है. ये है अर्जुन की छाल के लाभकारी फायदेअगर आप इस छाल का नियमित रूप से सेवन करेंगे तो इन बिमोरियों से छुटकारा पा सकते है जैसे कि हाई बीपी, बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल वा हार्ट अटैक साथ ही मोटापे से जुड़ी बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये हृदय को हितकारी, कसैला और क्षत, रुधिर विकार, मेद, प्रमेह, कफ तथा पित्त के लिए लाभकारी है. 

आइये हम आपको बताते है कि ये गुणकारी छाल और किस तरह आपके सेहत के लिए लाभकारी है और कौन-कौन सी बीमारियों के लिए लाभकारी है. 

1. अगर आप सफेद बालों से परेशान है तो अर्जुन की छाल का पाउडर मेहंदी में मिला कर अपने बालों में लगा सकते है इससे सफेद बाल काले हो जायेगे. 

2 . इसके सेवन से बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है इसके लिए 1 1/2 चम्मच अर्जुन की छाल का पावडर को 2 गिलास पानी के साथ उबाल लें और उबलते वक्त ये ध्यान दे कि पानी जब तक आधा न हो जाएं तब तक इसे उबालें और रोजाना इसे सुबह शाम, 1 या 2 गिलास पिएं. इससे काफी आराम मिलेगा. 

3 . इसके रोजाना सेवन से हाई बीपी कम हो जाता है इसके लिए रोज इसे सुबह शाम अर्जुन की छाल का पाउडर चाय में डाल कर पिए.

Back to top button