ये हैं खून में शुगर के बढ़ने या कम होने के संकेत

मधुमेह यानी कि डायबिटीज एक आम समस्यां होती जा रही हैं. धीरे धीरे हर कोई इसका शिकार होता जा रहा हैं. शरीर को डायबिटीज से बचाए रखने के लिए शरीर के खून में शुगर की मात्र का सही मात्र में होना अति आवश्यक हो जाता हैं. इसके पहले कि आपके खून में शुगर की मात्रा बढ़े या घटे आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए. आप ठीक से इस बात की पहचान कर सके इसलिए हम आपको कुछ संकेत बता रहे हैं. ये हैं खून में शुगर के बढ़ने या कम होने के संकेत

रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ने पर यह संकेत दिखाई पड़ते हैं. 

वजन में कमी आना.
आपको अधिक भूक लगती है और आप ज्यादा आहार लेते हैं.
आपको अधिक प्यास लगती है और मुंह सूखने लगता हैं.
बार-बार पेशाब लगना ख़ास कर रात के समय.
हात और पैर में चीटिया चलने जैसा महसूस होना और बधिरता होना.
जल्दी थकावट लगना.
कमजोरी महसूस होना.

रक्त में शुगर कम होने पर यह संकेत दिखाई पड़ते हैं. 

सबसे पहले आपको बहुत भूक लगती है. (इस लक्षण को दुर्लक्षित न करे)
बाद में पेट में जलन महसूस होती है.
चक्कर आना.
पसीना आना.
धड़कन तेज होना.
बोलने में कठिनाई होना.
अंत में आपको बेहोशी महसूस होती हैं.
आपको आप कहा है यह पता नहीं चलता है और आप बेहोश हो सकते हैं.

Back to top button