यूपी में तीन चरणों में होगा प्लास्टिक और पॉलीथिन का सफाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नई जंग शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में तीन चरणों में प्लास्टिक को पूरे तरीके से बैन करने का फैसला किया है. इसमें सबसे पहला चरण 15 जुलाई से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक और पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध, पौधरोपण की तैयारियों तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत वंचित लोगों के सर्वेक्षण के संबंध में डीएम, कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का फैसला लिया. यूपी में तीन चरणों में होगा प्लास्टिक और पॉलीथिन का सफाया

तीन चरणों में होगा प्रतिबंध
पहला चरण 15 जुलाई से 50 माइक्रोन तक की पॉलीथिन बैग प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके बाद 15 अगस्त से प्लास्टिक व थर्मोकोल आदि से बने कप, प्लेट व ग्लास प्रतिबंधित किए जाएंगे. तीसरा और आखरी चरण दो अक्टूबर से सभी प्रकार के पॉलीबैग व प्लास्टिक जो कंपोस्ट नहीं हो सकते हैं उन पर प्रतिबंध किया जाएगा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक, पॉलीथिन तथा थर्मोकोल से निर्मित पॉलीबैग, कप, प्लेट, ग्लास आदि से गंदगी व प्रदूषण फैलता है. ये सीवर और नालों को भी चोक करते हैं. इनसे जानवरों को भी नुकसान होता है. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने जिले में प्लास्टिक तथा पॉलीथिन पर प्रतिबंध के विषय में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. 

Back to top button