

फतेहपुर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने आप बीती पुलिस को सुनाई। मुंगेर जनपद के थाना हवेली निवासी 25 वर्षीय एक महिला सोमवार की रात करीब आठ बजे बाराबंकी के नगर कोतवाली स्थित ससुराल जाने के लिए फतेहपुर कस्बा के बस स्टॉप के पास से एक टाटा मैजिक में सवार हुई।
इस वाहन में ड्राइवर समेत दो लोग थे। रास्ते में वाहन को रोक चालक व क्लीनर ने महिला से सामूहिक दुस्कर्म किया। किसी तरह पीड़िता फतेहपुर कोतवाली पहुंची और आपबीती पुलिस को सुनाई।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाल डीसी मिश्र ने बताया कि महिला ने मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।