यूपी के तमाम शहरों के लिए मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

कानपुर समेत यूपी के तमाम शहरों में आने वाले एक-दो दिनों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ पिछले दो दिनों से सक्रिय है। इसी कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई भी है।यूपी के तमाम शहरों के लिए मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

यहां भी बारिश होती है तो ठंड बढ़ेगी और कोहरा भी पड़ेगा। सोमवार के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है। दो दिन से 23 डिग्री चल रहा अधिकतम पारा शनिवार को एक डिग्री गिरकर 22 रिकार्ड किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़कर 7.6 पर पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले छह सालों से जनवरी में थोड़ी-बहुत बारिश होती रही है। सबसे ज्यादा 2014 में 105 मिमी और 2012 में 56.8 मिमी बारिश हुई थी। पिछले वर्ष भी इस महीने बारिश का आंकड़ा 28.2 मिमी रहा है। बारिश की वजह से ठंड में इजाफा होने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ जाता है।

बूंदों से जो वाष्पन होता है, वह कोहरे में तब्दील हो जाता है। आने वाले सप्ताह में दिन का पारा 21 डिग्री सेल्सियस और रात का पांच से छह डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

पिछले कुछ वर्षों में जनवरी में बारिश (मिमी में)
2017 में- 28.2
2016 में- 10.9
2015 में- 23.5
2014 में-105.6
2013 में- 4.6
2012 में- 56.8

Back to top button