यूपीः हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से परिवार के 4 लोगों की मौत

यू
पी के गोंडा जिले के मनकापुर में देर रात तीन बजे एक बड़ी घटना हो गई। यहां हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची झुलस गई।

मनकापुर में मजदूरी करने वाले एक ही परिवार के चार लोग इस हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। वहीं एक बच्ची बुरी तरह से झुलस गई है।
इस हादसे में मरने वाले सभी लोग चिरैया बंदरहा गांव में एक किराए के मकान में रहकर मजदूरी किया करते थे।
हाइटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की शिनाख्त भी हो गई है।
इसमें दयाशंकर (50), उसकी पत्नी सरोज (40), बेटी सीमा(16), बेटा रावी (10) ने मौके पर ही दम तोड दिया। ये सभी मूल रूप से बरडीह परशुरामपुर थाना सलेमपुर देवरिया के निवासी थे।