यात्रा पर जाते समय भूलकर भी ये गलतियां ना करें, वरना पड़ेगा पछताना…

जब हम लोग कहीं घूमने जाते हैं या फिर हम कहीं पर पिकनिक मनाने जाते हैं तो यात्रा करने में हमें बहुत ही आनंद मिलता है जब किसी यात्रा पर जाते हैं तो हम अपने लिए बहुत सी तैयारियां करते हैं जिससे हमें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े परंतु यात्रा पर जाते हुए हम जाने-अनजाने में कई बार कुछ ऐसे शब्द बोल देते हैं जो हमारी यात्रा का मजा खराब कर देता है इसलिए यात्रा पर जाते समय कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनको बोलने से बचना चाहिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में यात्रा को सफल बनाने के बारे में बहुत सी बातों के बारे में जानकारियां दी गई हैं अगर आप इन बातों को अपनाते हैं तो आपकी यात्रा बहुत ही सुखद और मजेदार हो सकती है यात्रा पर जाने से पहले किसी नदी आग हवा देवी देवता बड़े बुजुर्ग माता-पिता या महिला का मजाक ना उड़ाएं और ना ही गलत शब्दों का प्रयोग करें अगर आप ऐसा करेंगे तो भगवान आपसे नाराज हो जाएंगे और आपको यात्रा में कष्ट का सामना करना पड़ेगा।यात्रा पर जाते समय भूलकर भी ये गलतियां ना करें, वरना पड़ेगा पछताना...

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यात्रा पर जाते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और क्या काम करने से बचने चाहिए इसके बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपकी यात्रा बहुत ही आनंददायक साबित होगी।

आइए जानते हैं यात्रा पर जाते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

  • अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते हैं तो उस समय किसी को भी गलत शब्द ना बोलें क्योंकि इससे यात्रा में बाधा उत्पन्न होती है जब भी आप यात्रा के लिए घर से निकले तो अपने इष्टदेव को याद अवश्य करें और गायत्री मंत्र का जाप कीजिए।

 

  • जब आप यात्रा पर जाने के लिए घर से निकलते हैं तो सबसे पहले आप अपना सीधा पैर घर से बाहर निकालिए अगर किसी काम से यात्रा पर जा रहे हैं तो किसी गरीब को दान जरूर दीजिए गाय को रोटी या हरा चारा अवश्य खिलाएं यदि आप ऐसा करते हैं तो आप जिस कार्य से जा रहे हैं वह कार्य आपका सफल होगा और आपकी यात्रा भी लाभदायक साबित होगी।
  • अगर आप यात्रा पर मंगलवार के दिन जा रहे हैं और आपकी यात्रा उत्तर दिशा की है तो घर से गुड़ खाकर निकलिए, बुधवार के दिन अगर उत्तर दिशा की यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से धनिया और तिल खाकर निकलिए, गुरुवार को अगर आप दक्षिण दिशा की यात्रा पर जा रहे हैं तो उससे पहले दही खाकर घर से निकालिये, अगर आप शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से थोड़ा जौ खाकर निकलिए, शनिवार के दिन अगर आप पूर्व दिशा की यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से अदरक का टुकड़ा या काली उड़द खाकर निकालिये अगर आप इन सभी चीज़ों का पालन करते हैं तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।

 

  • अगर आप किसी यात्रा के लिए घर से निकलते हैं और आपको आभूषण से लदी हुई सुहागन महिला दिखाई देती है इसके अलावा जल से भरा हुआ घड़ा बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है इससे आपकी यात्रा तो बहुत ही आनंददायक होती है परंतु इसके साथ-साथ आपका कार्य भी पूरा होता है यह शुभ संकेत माना जाता है।
  • जब आप किसी यात्रा पर जा रहे हो और निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए कौवा सिर पर बैठ जाए सामने किसी का शव दिखाई दे छींक आ जाए कोई आपको टोक दे तो इस स्थिति में आपको कुछ समय के लिए अपनी यात्रा रोक देनी चाहिए अपना मुंह जूठा करें और तब यात्रा पर जाएं अगर आप रुक नहीं सकते तो आप पानी पीकर भी जा सकते हैं।
Back to top button