यहां रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से गुजरती है रेल

railचोंगकिंग (21 सितंबर): दुनिया भर में यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए रेल सबसे बड़ा माध्‍यम हैं लेकिन कुछ रेल रूट इतने अनोखे हैं जिनकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते।

ऐसा ही एक अनोखा रेल रूट जो चीन के चोंगकिंग के युझोंग में बना हैं जिसके संचालन की शुरुआत 6 नवंबर 2004 में हुई थी। इस रेलवे लाइन को देखकर आप भी चौंक जाएंगे, ये लाइन रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से होकर गुजरती है ।

यहां मोनोरेल का रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से गुजरने और रेलरूट को ऐसा आकार देने का एक ही कारण हो सकता है, यहां की जटिल भौगोलिक स्थिति। पहाड़ों से तीनों ओर से घिरा होने के कारण इसे ‘माउंटेन सिटी’ यानी पहाड़ों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। चीन के अलग-अलग हिस्सों में वैसे तो कई मोनोरेल लाइनें बिछी हुई हैं पर उन सब में से सबसे अनोखी लाइन नंबर-2 को माना जाता हैं।

 
 
 
Back to top button