मोबाइल में डालिए खून, डॉक्टर बता देगा क्या है आपको बीमारी

blood-test_1443224071पटना. पटना एम्स अपने पुराने मरीजों के लिए एक अनोखी सुविधा शुरू करने जा रहा है। जिन मरीजों के पास एंड्रायड फोन है, वे इसका लाभ उठा पाएंगे। उन्हें अपने मोबाइल फोन में एक स्ट्रीप लगाना होगा, जो बाजार से खरीदना होगा। इसे वहां लगाना होगा, जहां से बैट्री चार्ज किया जाता है। कोई तकलीफ होने पर उस स्ट्रीप पर एक बंूद खून डालते ही आपकी बीमारी की जानकारी एम्स को मिल जाएगी। डॉक्टर उसे देखकर मरीज को सलाह देंगे कि ऐसी स्थिति में उसे क्या करना है। उसे भर्ती होने की जरूरत है या फिर कोई दवा लेने की। फिलहाल, एम्स 27 हजार ऐसे मरीजों को अपने राडार पर रखने की तैयारी कर रहा है, जो यहां इलाज करा चुके हैं और उनका फोन नंबर अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज है।
 
इन बीमारियों में लाभ
 
इस स्ट्रीप से विशेष रूप दिल से संबंधित गड़बड़ी (हार्ट अटैक), हीमोग्लोबिन (एनिमिया), ऑक्सीजन (अस्थमा), ग्लूकोज (डायबिटीज), क्रिएटिनिन (किडनी की बीमारी), बिलीरुबीन (पीलिया) की जानकारी मिल जाएगी।
 
अक्टूबर से शुरुआत
 
निदेशक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि इसका प्रूफ आॅफ कंसेप्ट (पीओसी) चल रहा है। उम्मीद है कि यह सुविधा अक्टूबर से मिलने लगे। यह सुविधा इमरजेंसी में काफी मददगार साबित होगी। यानी घर से बाहर हैं और चेस्ट पेन शुरू हो गया। वैसी स्थिति में क्या करना है, मरीज समझ नहीं पाता। यह सुविधा शुरू पर मरीज को परेशानी नहीं होगी।
 
दूसरा रास्ता हेल्थ कार्ड
 
एम्स ने मरीजों का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया है। इससे भी मरीज की जानकारी एम्स को मिल जाएगी। इलाज कराने के बाद मरीज का फॉलोअप जरूरी होता है। इसलिए एम्स अपने मरीजों का फॉलोअप करेगा। जरूरत के अनुसार मरीज चैटिंग, ई-मेल या फिर व्हाट्सअप के जरिए भी एम्स से संपर्क में रह सकते हैं। मरीज सिमटम, साइन या फोटो भी भेज सकते हैं। इसलिए सभी मरीजों का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है।
 
दूसरा रास्ता हेल्थ कार्ड
 
एम्स ने मरीजों का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया है। इससे भी मरीज की जानकारी एम्स को मिल जाएगी। इलाज कराने के बाद मरीज का फॉलोअप जरूरी होता है। इसलिए एम्स अपने मरीजों का फॉलोअप करेगा। जरूरत के अनुसार मरीज चैटिंग, ई-मेल या फिर व्हाट्सअप के जरिए भी एम्स से संपर्क में रह सकते हैं। मरीज सिमटम, साइन या फोटो भी भेज सकते हैं। इसलिए सभी मरीजों का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है।

 

Back to top button