‘मैं कल से ऑफिस नहीं आऊंगी!’ लड़की ने लिखा इस्तीफे का ई-मेल, बताया ऐसा कारण

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. हाल ही में एक लड़की ने भी ऐसा ही किया. उसने एक ई-मेल टाइप किया जिसमें उसने नौकरी छोड़ने की बात लिखी. वो ई-मेल उसने अपने बॉस के लिए लिखा था. लड़की ने इस्तीफे के पीछे जो कारण बताया, वो पढ़कर तो निश्चित तौर उसके बॉस बेहोश हो जाएंगे. एक बात ये भी मुमकिन है कि वीडियो सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया हो, क्योंकि वीडियो सिर्फ टाइप करते हुए दिखाया गया है, किसी को भेजा नहीं गया.
इंस्टाग्राम यूजर आयुषी सिंह एक कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो असल में एक ई-मेल है. ये ई-मेल वो अपने बॉस को लिख रही हैं, जिसमें उन्होंने नौकरी छोड़ने की बात कही है. वीडियो सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया लग रहा है क्योंकि उसे एक तो हिंग्लिश में लिखा गया है, दूसरा सिर्फ टाइप करते दिखाया गया है, किसी को भेजा नहीं गया.
लड़की ने लिखा ई-मेल
उन्होंने ई-मेल में लिखा है- डियर सर, मैं कल से ऑफिस नहीं आऊंगी. मेरे खेत की जमीन से हाइवे निकल गया है. दरअसल, जब किसी खेत से हाइवे निकलता है या कोई अन्य सरकारी काम के लिए जमीन का अधिग्रहण होता है तो सरकार मुआवजे के रूप में मोटी रकम जमीन के मालिक को देती है. इस तरह लोगों को अच्छी आमदनी मिल जाती है. बस लड़की ने इसी बात का जिक्र ई-मेल में किया है.