मेहमानों का करे दिल ख़ुश , बनाकर पिलाएं उन्हें स्ट्रॉबेरी नींबू पानी

गर्मी में मेहमानों को कुछ ठंडा सर्व कर दें वो ऐसे ही खुश हो जाते हैं। अगर आप नींबू पानी सर्व करते करते बोर हो गए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्ट्रॉबेरी नींबू पानी की रेसिपी। ये ड्रिंक टेस्टी तो है ही साथ ही इसे बनाना भी बेहद आसान है। आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी नींबू पानी की आसान रेसिपी…
strawberry
स्ट्रॉबेरी नींबू पानी के लिए जरूरी सामग्री:
स्ट्रॉबेरी – 8 से 10
नींबू का रस – 2 टेबलस्पून
क्रशड आइस – जरुरत अनुसार
चीनी – 2 से 3 टेबलस्पून
शहद – 2 से 3 टेबलस्पून
काला नमक – 1 टीस्पून
पानी – 1 गिलास
पुदीने की पत्तियां – 7 से 8

strawberry lemonade

स्ट्रॉबेरी नींबू पानी बनाने की आसान विधि :
-सबसे पहले ब्लैंडर में स्ट्रॉबेरीज,चीनी,पुदीने की पत्तिया, शहद और काला नमक डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
-अब इसमें पानी और नींबू का रस डालकर एक बार फिर से ब्लैंडर को घुमाएं।
-तैयार स्ट्रॉबेरी नींबू पानी को गिलास में निकालें और इसमें क्रशड आइस और पुदीने की पत्तियों के साथ डेकोरेट करें।
-आपका स्ट्रॉबेरी नींबू पानी बनकर तैयार है, अपने मेहमानों को इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें।
Back to top button