‘मेक इन इंडिया’ का ब्रांड बना ‘हुनर हाट’, 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘हुनर हाट’ एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है और अगले साल तक करीब पांच लाख लोगों को इसके माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा.‘मेक इन इंडिया’ का ब्रांड बना ‘हुनर हाट’, 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: मुख्तार अब्बास नकवी

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करने के बाद नकवी ने कहा, ‘‘हुनर हाट’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया”, “स्टैंड अप इंडिया”, “स्टार्ट अप इंडिया” के संकल्प को साकार करने का “प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड” बन गया है. पिछले 1 साल में “हुनर हाट” 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहा है. हमारा लक्ष्य “हुनर हाट” के माध्यम से 2019 तक लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार-रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रगति मैदान में आयोजित इस “हुनर हाट” में बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित देश के हर हिस्से से आए दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं. देश के कोने-कोने के स्वदेशी उत्पाद इस “हुनर हाट” में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हुनर हाट देश भर के दस्तकारों/शिल्पकारों के सशक्तिकरण का “विश्वसनीय ब्रांड” बन गया है. यह दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज” साबित हो रहा है.’’ 

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इससे पहले “हुनर हाट” इलाहाबाद (सितम्बर 2018), दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (2016, 2017), बाबा खड़क सिंह मार्ग (2017, 2018); पुडुचेरी के थीडल बीच (2017, 2018) और मुंबई के इस्लाम जिमखाना, मरीन लाइन्स (2017) में आयोजित किये गए हैं. आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन मुंबई (दिसंबर 2018), बाबा खड़क सिंह मार्ग, दिल्ली (जनवरी 2019) और गोवा (फरवरी 2019) में किया जाएगा.

Back to top button