मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर के साथ 5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Infinix Smart 2

इन्फिनिक्स ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की मार्केटिंग इंडिया का नया सुपरस्टार के तौर पर की है।मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर के साथ 5,999 रुपए में लॉन्च हुआ Infinix Smart 2

Infinix Smart 2 की कीमत और ऑफर- इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपए है वहीं इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर कोई इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो जियो की तरफ से 2,200 रुपए कैशबैक और 6 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर मिलेगा।

Infinix Smart 2 के स्पेसिफिकेशन्स- इस फोन में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा Infinix Smart 2 में मीडियाटेक6739 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है। फोन में 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3050 एमएएच बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश, 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में भी ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कैमरे से कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। साथ ही इससे फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 ड्यूल सिम, ड्यूल 4जी सपॉर्ट करता है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Back to top button