मिसाल : सपा नेता आशीष पांडेय दीपू साबित हुए नन्ही जान के लिए मसीहा

फैजाबाद । वैसे तो इन दिनों प्रदेश की दो बड़ी सियासी पार्टियों के बीच चल रहे गाली युद्ध ने सियासत का स्याह चेहरा समाज में उजागर करने के काम किया है लेकिन इसी सियासत से जुड़े कुछ सियासतदां ऐसे भी है जो गाहे बगाहे कुछ ऐसा भी करते है जो सियासत के उस चेहरे से बिलकुल अलग है जो इन दिनों प्रदेश में दिखाई दे रही है । ऐसा ही एक नाम है डॉ आशीष पांडेय दीपू वैसे तो सूबे की सियासत में इनका कद इतना बड़ा नही है कि इनके सामजिक सरोकार से जुडी खबर अखबारों की सुर्खियां बने लेकिन जिला स्तर पर एक सक्रिय राजनीतिज्ञ के रूप में आशीष पांडेय दीपू ने रक्तदान कार्यक्रम के जरिये न सिर्फ एक 6 माह के बच्चे की जान बचाने का काम किया है बल्कि उन तमाम गरीब ज़रुरत मंदों की भी मदद करने का काम किया जिनकी ज़िन्दगी खून की कमी के चलते खतरे में पड़ी हुई थी ।

ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए मिली छह माह के मासूम कार्तिक को नई जिंदगी

मिसाल : सपा नेता आशीष पांडेय दीपू साबित हुए नन्ही जान की लिए मसीहासोमवार को जिला अस्पताल के बेड संख्या 9 पर 6 माह के मासूम कार्तिक की हालत चिंताजनक बनी हुई थी । डाक्टरों ने बच्चे को खून की कमी बताते हुए तत्काल खून की जरूरत बताई थी लेकिन बेहद गरीब मां बाप के सामने तत्काल मासूम बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए खून का इंतजाम करना एक मुश्किल काम था । सुबह से बच्चे के लिए खून की तलाश में गरीब पिता भटक रहा था शाम होते-होते उसकी उम्मीद टूट गई थी और वह मान चुका था कि अब शायद उसके मासूम बच्चे की जिंदगी भगवान के भरोसे ही है । लेकिन उसी समय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सपा नेता डॉक्टर आशीष पांडे दीपू द्वारा चलाए गए ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए मासूम बच्चे को रक्त मिल गया खुद सपा नेता ने मामले की जानकारी मिलते ही ब्लड बैंक से ब्लड का पैकेट बीमार बच्चे के बेड तक पहुंचाया ।जिसके बाद डॉक्टरों की मदद से 6 माह के मासूम कार्तिक पुत्र बचऊ निवासी बहेलिया टोला की जान बचाई जा सकी । इसके अलावा लल्ली देवी,रामकेश ,सुषमा अनुपमा , शशि,संतोष कुमारी सहित करीब दर्जन भर ऐसे मरीज थे जिन्हें मौके पर ब्लड उपलब्ध नहीं था । लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 44 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में किए जा रहे ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए इन जरूरतमंदों को जिंदगी मिल गई ।

रक्तदान शिविर से मिल रही है लोगों को नई ज़िन्दगी

सपा नेता आशीष पांडेय दीपू

वैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन तो 1 जुलाई को बीत चुका है लेकिन प्रदेश मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर फैजाबाद जिले में सीएम अखिलेश यादव के एक फैन ऐसे भी हैं जो 44 दिनों तक उन का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इन 40 दिनों में सीएम अखिलेश यादव के दीर्घायु होने और उन्हें स्वस्थ्य रहने की कामना को लेकर न सिर्फ अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में वैदिक आचार्यों द्वारा पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा है बल्कि शहर की प्रमुख मजारों पर जियारत से लेकर गरीबों की सेवा का कार्यक्रम भी किया जा रहा है । जरूरतमंदों के लिए रक्तदान का कार्यक्रम जिसके तहत फैज़ाबाद के ब्लड बैंक में अभी तक 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है । डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम के लोग ऐसे लोगों की तलाश करते रहते हैं जिनके परिवार के किसी सदस्य की तबियत खराब है और उसे रक्त की ज़रुरत है ऐसे लोगों की मदद के लिए पूरी टीम सक्रीय रहती है |

सीएम अखिलेश यादव को अपना आदर्श मानते है आशीष पाण्डेय दीपू

सीएम अखिलेश के समर्थक डॉ आशीष पांडे दीपू का कहना है उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ऐसे नेता है जिन्होंने बेहद कम समय में प्रदेश का विकास किया है ऐसे नेता का स्वस्थ और दीर्घायु रहना बहुत जरूरी है । इसलिए प्रदेश की जनता के विकास और उनके मंगल की कामना को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दीर्घायु होने और उनके स्वस्थ रहने के लिए यह सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिससे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लंबे समय तक प्रदेश और देश की जनता के विकास के लिए कार्य कर सकें ।इसी लिए रक्तदान शिविर के जरिये उन गरीबों और ज़रूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जा रहा है जिनकी जिंदगी खतरे में पड़ी है |

 

-साभार

पत्रिका . काम

Back to top button