भारत में कल , विदेशों में आज मनाई जा सकती है ईद
दुनिया के कई देशों के मुस्लिम ईद का त्योहार मंगलवार को मनाएंगे जबकि भारत में यह त्योहार बुधवार को मनाए जाने की संभावना है। संयुक्त अरब अमीरात ने शावल 1440 हिजरी का पहला दिन होने के कारण 4 जून को ही ईद मनाने का फैसला किया है। मून साइटिंग कमेटी की बैठक के बाद घोषणा की गई कि शावल का महीना मंगलवार से ही शुरू हो रहा है।
दरअसल, जिस रात चांद देखा जाता है, उसके अगले दिन ही ईद मनाने की घोषणा कर दी जाती है। लेकिन चांद का दीदार अलग-अलग देशों की भौगोलिक स्थितियों के आधार पर अलग-अलग समय पर होता है।