भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है Asus Zenfone 5z

आसुस आज यानी 4 जुलाई को भारत में अपना नया फ्लैगशिप आसुस जेनफोन 5जेड लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12.30 बजे होगी। इवेंट को फ्लिपकार्ट के जरिए लाइव देखा जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग से ठीक पहले मंगलवार की शाम आसुस जेनफोन 5जेड को फ्लिपकार्ट पर कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया था, हालांकि अब हटा दिया गया है। बता दें दि इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से ही होने वाली है।भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है Asus Zenfone 5z

आसुस जेनफोन 5जेड की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 6.2 इंच की 1080×2246 पिक्सल वाली फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो आसुस जेनफोन 5जेड में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। बैटरी के साथ AI फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी।

फ्लिपकार्ट पर आसुस जेनफोन 5जेड को 6  जीबी रैम व 64GB स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लिस्ट किया गया था। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन के 8GB रैम वाले 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है। लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन मिडनाइट ब्लू और मेटेओर सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। बता दें कि इस फोन को सबसे पहले मोबाइल क वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश किया गया था। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Back to top button