‘भारत माता’ ने अपने सबसे प्यारे बेटे को खो दिया -डा. जगदीश गांधी

सीएमएस प्रधान कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के प्रधान कार्यालय पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, डा.भारती गाँधी व सी.एम.एस. के कार्यकर्ताओं ने आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके प्रेरणादायी जीवन को याद किया। सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से अटल जी की आत्मा की शान्ति की कामना की। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित रहा और उनका व्यक्तित्व व कृतित्व देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है। सी.एम.एस. के छात्र विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में अक्सर अटली जी की लिखी कविता ‘विश्व शान्ति के हम साधक हैं, जंग न होने देंगे’ गाया करते हैं।

डा. गाँधी ने कहा कि मैंने अटल जी को बहुत नजदीक से जाना है, उनकी ‘सर्वधर्म समभाव की भावना’ एवं ‘हृदयों की एकता’ स्थापित करने का प्रयास विश्व मानवता के लिए एक उदाहरण है। मैने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अटल जी के खिलाफ 1962 में लखनऊ शहर से चुनाव भी लड़ा था, परन्तु हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना थी। यही कारण था कि वर्ष 1999 में अटल जी सी.एम.एस. द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव ‘मैकफेयर’ का उद्घाटन करने विद्यालय में पधारे थे और उन्होंने नारा दिया था ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गांधी ने कहा कि हम सब अटल जी के विचारों को अपनाकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग दें, यही उस पुण्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Back to top button